बरेली: अगले महीने तैयार हो जाएगा पटेल चौक पर स्काई वॉक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अगले महीने पटेल चौक का नजारा बदला-बदला सा नजर आएगा। स्काई वॉक बनकर तैयार हो जाएगा। यह चौराहे की सभी सड़कों से जुड़ा होगा। यहां खाने पीने के साथ खरीदारी के लिए 150 दुकानें बनाई जा रही हैं। इस बाजार में लोग चारों तरफ से आ सकेंगे। ऊपर चढ़ने के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट के साथ सीढ़ियां भी होंगी। चौक पर सरदार पटेल की कांस्य की आठ फुट ऊंची प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

स्मार्ट सिटी के तहत स्काई वॉक के निर्माण पर 11.34 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसका 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। कुछ समय में ही बरेली में दिल्ली की तरह पैदल चलने वालों के लिए बाजार तैयार हो जाएगा। स्काई वॉक पर बैठने की व्यवस्था भी है। इसके लिए उसे जालियों से पूरी तरह बंद किया जाएगा। लोग आते-जाते खाने-पीने का सामान खरीद सकें, इसके लिए एक निश्चित दूरी पर बेंच लगाई जाएंगी।

स्काई वॉक में चौपुला की तरफ एक, चौकी चौराहे की ओर दो और कुतुबखाना की तरफ एक लिफ्ट होगी। नगर निगम साइड में एस्केलेटर लगाया जाएगा। सभी लिफ्ट साइड पट्टी की तरफ खुलेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया गया है। इसके अलावा चौकी चौराहा, कुतुबखाना और चौपुला की तरफ सीढ़ियों की व्यवस्था रहेगी। धूप और बारिश से बचाव के लिए सीढ़ियों और टॉप फ्लोर पर पांच शेड लगाए जाएंगे। इस शेड से दिन में रोशनी भी आती रहेगी।

अधिकारियों के अनुसार गोलाकार शेप में यह बाजार 12 पिलर पर खड़ा होगा। इस समय लिफ्ट लगाने की तैयारी चल रही है। सभी पिलर की ऊंचाई लगभग 7.8 मीटर तय है। इस बाजार के नीचे यातायात भी चलेगा।

स्काई वॉक का निर्माण तेजी से चल रहा है। अगले माह तक काम पूरा होने की जानकारी दी गई है। यह बाजार वाईफाई और सीसीटीवी से लैस होगा।-निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त

ये भी पढे़ं- बरेली: बिना पीओएस मशीन खाद बेचने पर दो दुकानों के लाइसेंस निरस्त

 

संबंधित समाचार