काशीपुर: सरकारी भूमि और एनएच से हटाया जाएगा अतिक्रमण

एसडीएम ने ली राजस्व कर्मियों की बैठक

काशीपुर: सरकारी भूमि और एनएच से हटाया जाएगा अतिक्रमण

शीघ्र ही सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

काशीपुर, अमृत विचार। प्रशासन ने लंबित मामलों और सरकारी भूमि एवं एनएच से अतिक्रमण हटाने को लेकर राजस्व विभाग के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी।

रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में दाखिल रिट, शपथ पत्र, प्रति शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रतन सिनेमा रोड, किला बाजार में किए गए करीब 100 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए हैं। जिसको लेकर दो दिन पूर्व मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया है। शेष अतिक्रमण हटाने के लिए आज भी अनाउंसमेंट कराया जाएगा।

दूसरी रिट में वन विभाग, स्टेट हाईवे, एनएच पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को संबंधित विभागों की ओर से भी नोटिस दिए जा रहे हैं। शीघ्र ही सभी स्थानों से वृहद स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अभियान मुरादाबाद रोड से शुरू किया जाएगा। वहां पर तहसीलदार युसूफ अली, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र, कानूनगो राम सिंह, फूल सिंह, पटवारी शिशु कुमार, निर्मला मनोला, सरताज अली, जगतार सिंह, नासिर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: जगह-जगह भूमि दिखाकर बैंक को लगाया 87.72 लाख का चूना