हल्द्वानी: दो दिन बाद परी ताल से बरामद हुआ चिन्मय का शव
हल्द्वानी, अमृत विचार। भीमताल के चांफी गांव से सटे परी ताल में शनिवार को डूबे हल्द्वानी निवासी चिन्मय जीना का शव आखिरकार दो दिन बाद बरामद कर लिया गया है। इस रहस्मयी ताल से शव को खोजे जाने में एसडीआरएफ को कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
आपको बताते चलें कि शनिवार को अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने आया हल्द्वानी निवासी चिन्मय, नदी में नहाते वक्त डूब गया था। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस टीम तभी से चिन्मय की तलाश में जुटी थी।
भीमताल से धारी-पदमपुरी मार्ग पर चांफी से करीब ढ़ाई किलोमीटर अंदर स्थित परी ताल में शनिवार को हल्द्वानी निवासी 17 वर्षीय चिन्मय जीना डूब गया था। जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। शनिवार शाम हादसे की सूचन मिली थी पर रात होने की वजह से सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका था।
रविवार को भी दिन भर सर्च अभियान जारी रहा लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद आज सवेरे से एक बार फिर से तलाश अभियान चलाया गया तो एसडीआरएफ के गोताखोरों को सफलता मिल ही गई और चिन्मय के शव को कांटों की मदद से बाहर निकाला गया। चिन्मय की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
