लखनऊ : 26 PPS बनेंगे IPS, जल्द होगी पदोन्नति की घोषणा
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में 26 पीपीएस को पद्दोनत कर उन्हें आईपीएस बनाया जायेगा। सूत्रों के अनुसार डीपीसी की बैठक में पदोन्नति के लिए शामिल नाम फाइनल हो चुके हैं और शीघ्र ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पद्दोन्नति कर जिन पीपीएस को आईपीएस बनाया जाएगा उनमें 1993 बैच के 16 और 1994 बैच के 10 अधिकारी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -Pratapgarh News : नागेश्वर धाम में मिला मांस का टुकड़ा,आक्रोश देख पहुंची पुलिस
