बरेली: धूप के बीच बारिश से मौसम हुआ सुहावना, सुबह से हल्की बूंदा-बांदी
बरेली, अमृत विचार। कुछ दिनों से तेज गर्मी होने के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे। लेकिन आज सुबह से ही मौसम ने अपना रुख बदल दिया। सुबह शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने दोपहर तक झमाझम बरसात शुरू हो गई।

बरसात होने से लोगों को काफी राहत मिली। देखते ही देखते शहर की कॉलोनी से लेकर गली मोहल्लो में भी जल भराव हो गया। देखते ही देखते कई जगह सड़के तालाब में तब्दील हो गई। शहर के सुभाष नगर, रामपुर गार्डन, बिहारीपुर, मलूकपुर पुराना शहर आदि जगह जलभराव से लोग जूझते नजर आए।
जल भराव के कारण लोगों को सड़कों से निकलने में काफी परेशानी हुई। सड़कों के गद्दे लोगों के लिए मुसीबत बन गए है। कीचड़ के कारण लोगों को निकालने में काफी दिक्कत हो रही थी।
ये भी पढ़ें- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- केसीआर ने ‘जल, धन, रोजगार’ के नाम पर तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया
