Chandrayaan -3 : संकट में लाइव प्रसारण, शिक्षकों ने खड़े किए हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। चन्द्रयान - 3 के चन्द्रमा पर उतरने को लेकर बुधवार शाम स्कूल खोले जाने का आदेश खटाई में पड़ गया है। आदेश के अनुपालन को लेकर शिक्षकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं और तीखा आक्रोश जताया है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। संघ को वार्ता के लिए बुलाया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी इसे लेकर बैठक बुलाई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि संघ से वार्ता कर समाधान किया जा रहा है। 
 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने बीएसए समेत निदेशालय को एक पत्र भेज स्थिति से अवगत कराया है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 23 अगस्त को प्रदेश के सभी विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ सायं 05:15 से 06:15 बजे विशेष सभा आयोजित कराने और चन्द्रमा पर चन्द्रयान-3 के उतरने के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने के लिए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश के लिए आदेशित किया गया है। 

पत्र में कहा गया है कि इस प्रसारण के लिए विद्यालयों में टेलीविजन, डिश, प्रोजेक्टर अथवा स्मार्टफोन आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया जाना सम्भव नहीं है। जबकि लगभग सभी छात्र-छात्राओं के घर पर सजीव प्रसारण देखने के लिए टेलीविजन आदि की व्यवस्था है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 08 बजे से 02 बजे तथा माध्यमिक विद्यालयों का समय प्रातः 07:20 से 12:30 बजे के मध्य संचालित होता है। चूंकि चन्द्रयान-3 का चन्द्रमा पर उतरने का सीधा प्रसारण सायं 5:15 से 6:15 के मध्य होना है। अतः जो विद्यार्थी प्रातः विद्यालय में उपस्थित होंगे उन्हें सायं 6:15 बजे तक विद्यालय में किसी भी परिस्थिति में रोक पाना सम्भव नही है। 

आक्रोश जताया गया है कि 29 जुलाई को मोहर्रम के अवकाश तथा रविवार 13 अगस्त को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय को खोले जाने के निर्देश दिये गये थे। अवकाश की अवधि में भी विद्यालयों को खोलना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है और न ही इसके बदले किसी भी प्रकार का प्रतिकर अवकाश स्वीकृत जाता है। इस प्रकार के आदेशों से विद्यालयों को खोले जाने से शिक्षकों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है और सभी ब्लाक इकाइयों को सूचित किया गया है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : डक्ट और खुले नालों में समाया अनियोजित विकास, बारिश ने खोली दावों की कलई

संबंधित समाचार