मुरादाबाद: सरगना समेत 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाने में 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया है। ये आरोपी रतनपुर कलां, लालपुर गंगवारी, ताहरपुर, पायती कलां, शीकमपुर पांडे, सत्तू नगला गांव के रहने वाले हैं।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। इन लोगों का सक्रिय गिरोह है। गोकशी व अन्य अपराध में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। बताया कि रतनपुर कलां के मोहम्मद सलमान ने कई लोगों का एक गैंग बना रखा है और खुद इसका सरगना है। 

रतनपुर के ही कय्यूम, रियाजुल, चांद, राशिद मैनाठेर थाने के लालपुर गंगवारी का मोहम्मद अनस व गुलाम, ताहरपुर का मोहम्मद शौकीन, मोहम्मद शाने आलम, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के शीकमपुर का मुस्तफा, सत्तू नगला का मुतीक और अमरोहा जिले के पायती कलां का शाकिर गैंग के सदस्य हैं।

इनके गैंग चार्ट पर शनिवार को जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध पाकबड़ा थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं। इस मामले में न्यायालय में वाद विचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है।

ये भी पढ़ें:- BRICS: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने साउथ अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, उप राष्ट्रपति ने किया भव्य स्वागत

संबंधित समाचार