नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर फिर लेकर आया 'The Great Indian Musical: Civilization To Nation'
मुंबई। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड थिएटर ने अपनी लॉन्चिंग के साथ ही देश और मुंबई को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय थिएटर शो दिए, इन सबके बीच एक और विलक्षण शो 'द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' की शुरुआत ग्रैंड थिएटर से हुई थी। दुनिया के सबसे बेहतरीन शो जैसे ब्रॉडवे म्यूज़िकल “द साउंड ऑफ़ म्यूज़िक”, सदाबहार ब्रॉडवे शो “वेस्ट साइड स्टोरी” और देश की प्रतिभा को दर्शाते शानदार शो जैसे “चारचौघी”, “माधुरी दीक्षित” और हाल का म्यूज़िकल कॉन्सर्ट “सोना तराशा” इनमें शामिल हैं।
"Following repeated requests to bring it back, we are delighted to present this magnum opus once again on popular demand", said Mrs. Nita Ambani as she announced the return of ‘The Great Indian Musical: Civilization To Nation’.
— Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc_india) August 23, 2023
Book on https://t.co/k2phrES7gn
*Entry for ages 7+ pic.twitter.com/KMaN93qCkm
भारतीय कथानक से प्रेरित, स्वदेशी उत्कृष्ट कलाकारों और भव्य सेटों से सजा 'द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' फ़िरोज़ अब्बास ख़ान द्वारा निर्देशित है। खान दर्शकों को भारत के इतिहास और संस्कृति की एक कलात्मक और यादगार यात्रा पर ले जाते हैं जो सभी के दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती है। भारत के इस सबसे बड़े म्यूज़िकल शो ने लगातार कई हाउस फ़ुल शो दिए। करीब 38,000 दर्शकों ने ये शो देखे हैं। शो खत्म होने के बाद भी इसकी मांग बनी रही, कुछ दर्शक इस शो को एक बार फिर देखना चाहते थे।
देश-विदेश के दर्शकों की भारी मांग पर एक बार फिर से यह शो पेश किया जा रहा है। 'द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' शो की शुरुआत 21 सितंबर से द ग्रैंड थिएटर, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, मुंबई में शुरुआत होगी। इस अवसर पर ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की फ़ाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “बेहद हर्ष और गर्व के साथ मैं ये घोषणा कर रही हूँ कि इस सेंटर में 'द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' लौट रहा है।
भारत का सर्वश्रेष्ठ दुनिया के सामने लाने की कड़ी में हमने शुरुआत इसी शो से की थी। दर्शकों की लगातार मांग के चलते हम ये शो वापिस ला रहे हैं। हर प्रस्तुति के बाद दर्शकों ने जिस कदर इसके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है उसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ। आइए भारत की संस्कृति को उत्सव की तरह मनाते इस शो के ज़रिए, एक बार फिर हम उन यादों को ताज़ा करें और नई यादें गढ़ें।” भारत को समर्पित इस शो में देश की संस्कृति और विरासत का रस है तो अजय-अतुल की संगीत कानों में मिश्री की तरह घोलता है और जानेमाने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने कॉस्ट्यूम का ताना-बाना बुना है।
यह संगीतमय कृति भारतीय नृत्य, नाटक, संगीत और कला से सराबोर भारत की अद्भुत यात्रा है। इस म्यूज़िकल की गेस्ट कोरियॉग्राफ़र वैभवी मर्चेंट, लीड कोरियॉग्राफ़र मयूरी उपाध्याय, समीर और अर्श तन्ना कोरियॉग्राफ़र है। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके लाइटिंग डिज़ाइनर डॉनल्ड होल्डर, दृश्य डिज़ाइनर नील पटेल, साउंड डिज़ाइनर हैं। गैरेथ ओवन और प्रोडक्शन डिज़ाइन के पीछे है एक और बड़ा नाम जॉन नारुन का है। इस शो के टिकट 600 रुपए से शुरु होते हैं। टिकट एनएमएसीसीडॉटकॉम और बुकमाईशोडॉटकॉम पर बुक कराए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- संजय दत्त को लेकर खलनायक-2 बनायेंगे सुभाष घई, गदर 2 के बाद अब होगी 'बल्लू' की वापसी
