बरेली: जाम से निजात दिलाने को नगर निगम की टीम सड़कों पर उतरी, हटाया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। चौराहों, सड़कों और फुटपाथों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगर निगम की टीम डेलापीर चौराहा और इज्जतनगर अतिक्रमण हटाने पहुंची। 

अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों और अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह में नोक झोंक भी हुई।अतिक्रमण हटाने के दौरान कई दुकानदारों की दुकान के आगे लगे बैनर और छज्जे को भी तोड़ा गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 1 KM सड़क बनाने में 250 करोड़ किए खर्च! CAG रिपोर्ट में धांधली उजागर होने के बाद AAP का प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार