रामपुर: तीन साल के मासूम ने पी लिया ऑल आउट, आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंच परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में तीन साल के मासूम ने घर में रखे मच्छरों के मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे रिश्तेदार उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसको भर्ती कराया गया है।
   
राम रहीम पुल के नीचे रईस अहमद की पान की दुकान है। उनके तीन वर्षीय बेटे जैद ने घर में रखे ऑल आउट को पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस दौरान मौके पर घरवालों ने चीखपुकार मचानी शुरू कर दी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

रईस अहमद ने बताया कि जब वह अपने बेटे को अस्पताल लाए थे, तो वहां बेहोशी की स्थिति में था। लेकिन उसकी हालत में सुधार हो गया। चिकित्सकों की राय अनुसार उसको 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती किया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, तलाश जारी

संबंधित समाचार