लखनऊ : बाढ़ को लेकर सिंचाई विभाग लगातार कर रहा है निगरानी, बचाव की तैयारी पुख्ता
लखनऊ, अमृत विचार। सिंचाई विभाग शारदा सहायक अधिकारियों की ओर से गोमती नदी में बाढ़ से बचाव को लेकर पुख्ता तैयारी की गई । गोमती बैराज पर गेट नंबर 1 और 9 खोल दिया गया है जिससे कि जलस्तर बढ़ने पर पानी की निकल सके।
गुरुवार को सिंचाई अधिकारियों के मुताबिक जलस्तर मेन्टेन रहा। शारदा सहायक के चीफ इंजीनियर ए के सिंह ने बताया कि गोमती नदी का जलस्तर 105.650 मीटर दर्ज किया गया है। जो कि खतरे के निशान से साढ़े 4 मीटर नीचे रहा। जलस्तर में वृद्धि के चलते चार विकास खंडों में स्थापित की गई 26 बाढ़ नियंत्रण चौकियों को सतर्क किया गया है। जलस्तर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
शारदा सहायक के अधिशाषी अभियंता शतप्रित ने बताया कि बीते दो दिनों से हो रही वर्षा से गोमती नदी के तटीय क्षेत्र में जलस्तर बढ़ा हैं लेकिन खतरे वाली कोई बात नहीं है। नदी के तटवर्ती और तराई के गांवों में संभावित जल भराव से निपटने की तैयारियां तेज की गई है। संबंधित उप जिला अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को हर तरह की तैयारी मुकम्मल रखने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें -नोटिस जारी कर निरस्त करें परमिट : डॉ. रोशन जैकब
