मुरादाबाद : मंडल की रैंक घटने पर चिकित्साधिकारियों का वेतन रोका
बैठक : मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने दिए निर्देश, बिजनौर में गोल्डन कार्ड बनाने में सुस्ती
मंडलीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते मंडलायुक्त अनंजने कुमार सिंह, साथ में सभी जिलों के जिलाधिकारी।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में गुरुवार को स्वास्थ्य योजनाओं की अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ा रुख अपनाया। हेल्थ डैशबोर्ड में मुरादाबाद मंडल की रैंक घटने पर उन्होंने चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि जो चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों व अन्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाने में 47.60 प्रतिशत मंडल का अवशेष होने पर इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से कहा कि योजनाओं की समीक्षा हर माह अनिवार्य रूप से करें।
मंडलायुक्त ने श्रम विभाग के अधिकारियों को अधिष्ठानों और उसमें कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन भी सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उप श्रमायुक्त को श्रमिकों के आवेदन पत्रों का शीघ्रता से निस्तारण करने का निर्देश दिया। आईजीआरएस निस्तारण में रामपुर की प्रगति 88.46 प्रतिशत होने पर मंडलायुक्त ने इसे और बढ़ाने के लिए कहा। नई सड़कों के निर्माण में बिजनौर की प्रगति मात्र 0.69 प्रतिशत होने पर इसे बढ़ाने, सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए। बिजनौर में गोल्डन कार्ड बनाने में 51.78 प्रतिशत काम न होने पर सीएमओ को एक सप्ताह में सुधार करने को कहा।
अपर निदेशक पशुपालन को मंडल के हर पशुपालकों के पशुओं का सर्वे और कानों की टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में क्षमता से ज्यादा पशु न रहें। अन्त्येष्टि स्थल में किसी जिले से सत्यापन रिपोर्ट न आने पर डीडी पंचायत को सत्यापन रिपोर्ट देने के लिए कहा। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी, सम्भल के डीएम मनीश बंसल, रामपुर के डीएम रबिन्द्र कुमार मांदड़, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
कानून व्यवस्था सुधारें
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कानून व विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अभियोजन कार्य और महानुभावों की सुरक्षा के लिए गनर, शैडो के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कानूनन व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। इसमें आईजी पुलिस मुनिराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्रा, अपर निदेशक अभियोजन, संयुक्त निदेशक अभियोजन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सीवर खोदाई की सुस्ती से 30,000 से अधिक की आबादी परेशान, गड्ढों में फंस रहे वाहन
