पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने SI पदों पर निकाली भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार 480 पदों पर भर्ती होनी है जो उम्मीदवार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सरकार के तहत अधीनस्थ खाद्य एवं आपूर्ति सेवा, ग्रेड-III में उप-निरीक्षक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

वे आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 अगस्त 2023 और आप को 20 सितंबर 2023 से पहले आवेदन करना होगा। 

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा  के बाद  लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल द्वारा व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को केवल व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। 

ये भी पढे़ं-  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है सरकार, इसीलिए सिर्फ तीन दिन का सत्र