बस्ती में रोडवेज कर्मियों पर रिवॉल्वर तानने वाला गिरफ्तार, निरस्त होगा लाइसेंस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। रोडवेज के चालक और परिचालक पर रिवॉल्वर तानने वाले आरोपी राजीव चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी के रिवॉल्वर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। बताते चलें कि बीते सोमवार को साइड न देने को लेकर हुए विवाद में रोडवेज बस चालक व परिचालक पर आरोपी राजीव चौधरी ने असलहा तान दिया था। 

मामले में रोडवेज परिचालक इन्द्रदेव सिंह निवासी ग्राम देवया गंगाराम, थाना हरैया की तहरीर पर कोतवाली में जान से मारने की धमकी देने व जबरन रोडवेज बस रोकने का मुकदमा दर्ज है। तहरीर के मुताबिक सोमवार की रात लगभग दस बजे वह बस लेकर अयोध्या से बस्ती शहर के मालवीय रोड से बस स्टेशन जा रहे थे। नवयुग अस्पताल के पास एक कार सवार साइड मांगने लगा। भीड़ की वजह से साइड न मिलने पर नाराज़ कार सवार ने फव्वारा तिराहे पर चालक परिचालक पर रिवॉल्वर तान दिया था। 

ये भी पढ़ें - मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार 

संबंधित समाचार