हल्द्वानी: व्यापारी से की हजारों की ठगी, सीसीटीवी में कैद हुए दोनों शातिर
नोटों से बनी हजारों रुपये की माला और नोटों की गड्डी ले गए ठग
गूगल-पे पर डाले पैसे और चेक करने से पहले फरार हो गए दोनों
हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में एक दुकान में खरीदारी के बहाने दो युवकों ने एक व्यापारी को हजारों का चूना लगा दिया। आरोपियों ने यह चूना व्यापारी को गूगल-पे के जरिए खरीदे गये सामान का भुगतान करने के दौरान लगाया।
व्यापारी अपने गूगल-पे के एकाउंट में आये रुपये चेक कर रहा था, तभी दोनों आरोपी वहां से फरार हो गये। हालांकि दोनों युवक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईदगाह रोड में जियाउल इस्लाम पुत्र अब्दुल सत्तार की आंचल जनरल स्टोर नाम से दुकान है। वह विवाह के लिए रुपये से बने हार आदि सामान भी बेचते हैं। गुरुवार शाम उनकी दुकान पर बाइक सवार दो युवक आए।
युवकों ने जियाउल से 10 हजार रुपये से बनी माला और दस हजार रुपये की दो नोटों की गड्डी भी खरीदी। शातिरों ने भुगतान गूगल-पे से करने की बात कही और जिलाउल ने गूगल पे नम्बर उन्हें बता दिया। एक ने गूगल पे पर भुगतान करके जियाउल को दिखाया।
जब तक जियाउल अपने गूगल पे पर रकम चेक करते, तब तक दोनों युवक फरार हो गए। हालांकि दोनों युवकों की तस्वीर जियाउल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
