छत्तीसगढ़ में डायल 100/112 के लिए मिलेंगे 400 नए वाहन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आपातकालीन स्थिति में पुलिस रिस्पांस इमरजेंसी सेवा के रूप में मदद करने वाली डायल 100/112 सेवा के लिए पुलिस को 400 नए वाहन मिलेंगे। वित्त विभाग ने इसकी खरीद के लिए 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।

इन वाहनों को प्रदेश के सभी 33 जिलों में भेजा जाएगा। वर्ष 2018 में इस योजना को 11 जिलों में लागू किया गया था। इसके लिए 252 वाहनों का क्रय किया गया था। वर्ष 2018 में क्रय किये गये अधिकांश वाहनों ने अपना माइलेज पूरा कर लिया है और कुछ वाहन इसे आगामी कुछ महीने में पूर्ण कर लेंगे। 

उल्लेखनीय है कि आपात स्थितियों में यह सेवा बहुत उपयोगी साबित हुई है और इसके माध्यम से गंभीर परिस्थितियों में नागरिकों को आपात मदद त्वरित रूप से मिली है। अब इस सेवा अंतर्गत 400 अतिरिक्त वाहन जुड़ने से यह इमरजेंसी सेवा और भी मजबूत होगी तथा अधिकतम नागरिकों तक इसके लाभ मिल पाएंगे।

ये भी पढ़ें- लगता है छत्तीसगढ़ में मेरे खिलाफ भाजपा नहीं, ED और CBI चुनाव लड़ेंगे: CM बघेल