अमरोहा: पत्नी को बैठाकर गंगा में कार गिराने वाले युवक का मिला शव, पैसों को लेकर पिता से हुआ था विवाद
गांव सीकरी खादर की घटना, गर्भवती पत्नी व कार की तलाश जारी, संभल और बुलंदशहर पुलिस से तलाशी के लिए कहा
गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। शादी में मिली कार में पत्नी नाजिया को बैठाकर गंगा में गिराने वाले सीकरी खादर निवासी शाने आलम का शव कांकाठेर और फिरोजपुर गढ़ावली के बीच मिला। देर शाम तक गोताखोरों की टीम पत्नी और कार की तलाश कर रही थी।

गांव सीकरी खादर निवासी शाने आलम दिल्ली में दर्जी का काम करता था। पांच माह पहले ही उसकी शादी नाजिया से हुई थी। अब नाजिया गर्भवती थी। बताया कि गुरुवार शाम शाने आलम अपनी पत्नी को दिल्ली ले जाने के लिए कह रहा था। इस बात को लेकर पिता साबिर व मां से विवाद हो गया। बाद में दंपति आत्महत्या करने की धमकी देकर कार में सवार हो गई।
तभी उसे रोकने के लिए उसके पिता-मां व बहन कार के आगे खड़े हो गए। शाने आलम पिता व बहन को टक्कर मारकर कार लेकर घर से निकल गया था। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि शाने आलम ने पड़ोसी गांव पपसरा खादर के पास तटबंध से कार गंगा में गिरा दी है। कार गंगा में गिरती देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने काफी तलाश की। लेकिन देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद तलाशी ऑपरेशन रोकना पड़ा।
शुक्रवार सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया। इस बीच गांव से लगभग 10 किमी दूर शाने आलम का शव कांकाठेर और फिरोजपुर गढ़ावली के बीच नदी में मिला। टीम महिला और कार की तलाश कर रही है। देर शाम तक महिला व कार का कोई पता नहीं लगा था। मंडी धनौरा के सीओ अरुण कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।
पांच माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी। गंगा के तेज बहाव के चलते दोनों काफी दूर बह गए। शाने आलम का शव मिला है। उसकी पत्नी और कार की तलाश की जा रही है। पानी का बहाव तेज है। जिसके चलते संभल और बुलंदशहर पुलिस को भी तलाश कराने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: नशेड़ी चाचा ने सगी भतीजी से किया दुष्कर्म का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज
