बरेली: एयरफोर्स के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
बरेली, अमृत विचार। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब एयरफोर्स के एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी ली। साथ ही उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं जांच पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं घटना को लेकर इज्जतनगर थाना पुलिस का कहना है कि उत्तराखंड के बागेश्वर में खकोड़ा गांव का रहने वाला जगदीश राम एयरफोर्स में सूबेदार नायक था। पुलिस के मुताबिक जगदीश राम पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहा था। इस बीच उनसे आज सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें क्या लिखा है इस बात को अभी गोपनीय रखा गया है। वहीं इस बीच इलाके में चर्चा है कि परिवार में विवाद की वजह से जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें- बरेली: 90 दिन का इंतजार... दोबारा कोर्ट नहीं पहुंचा ''प्यार''
