रिलायंस ने 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया: मुकेश अंबानी
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अब तक का सर्वाधिक निवेश है। कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नये भारत में अगुवा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किये और उन्हें हासिल किया।
ये भी पढे़ं- शीर्ष वैश्विक कंपनियों सहित करीब 58 कंपनियों ने आईटी हार्डवेयर पीएलआई के लिए पंजीकरण कराया
