बरेली: ट्रेजरी में पांच घंटे फिर ठप रही इंटरनेट सेवा, कार्य प्रभावित
बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में इंटरनेट सेवा लगातार बाधित हो रही है। सोमवार सुबह 10 बजे अचानक इंटरनेट सेवा ठप हो गई। ट्रेजरी के लेखाकारों ने इसकी जानकारी मुख्य कोषाधिकारी को दी।
उन्होंने लखनऊ में बैठे आला अफसरों से बात की तो पता चला कि वहां एफएसडी में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। विभाग की ओर से मेल भेजी गई। ढाई बजे के बाद इंटरनेट सेवा सुचारू हो सकी। करीब पांच तक इंटरनेट बंद रहने से फाइलों के भुगतान से लेकर कई जरूरी कार्य प्रभावित हुए। कुछ पेंशनर को वेबसाइट चलने के इंतजार में काफी देर तक ट्रेजरी में बैठना पड़ा। सुविधा बहाल होने के बाद कार्य शुरू हुए।
यह भी पढ़ें- बरेली: जोगीनवादा में कांवड़ियों का भंडारा, तनावपूर्ण रही स्थिति
