चोटों पर कोई नियंत्रण नहीं, भरोसा है कि युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे : कप्तान दासुन शनाका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पालेकल। श्रीलंका को एशिया कप से पहले अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से झटका लगा है लेकिन कप्तान दासुन शनाका ने बुधवार को कहा कि इस तरह के संकट का उनके काबू में नहीं है लेकिन उन्हें भरोसा है कि इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अन्य खिलाड़ी उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छह बार की चैम्पियन श्रीलंका एशिया कप में गुरुवार को यहां अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी लेकिन टीम अपने मुख्य खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चामीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका के बिना होगी।

शनाका ने यहां मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम चोटों को नियंत्रित नहीं कर सकते। दुर्भाग्य से हमारे जो खिलाड़ी चोटिल हुए वो बड़े खिलाड़ी हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी टीम युवा है और यह उनके लिए अच्छा अनुभव होगा और हम टूर्नामेंट में अच्छा करने का प्रयास करेंगे। ’’ शनाका ने कहा कि उनके पास एशिया कप में प्रभावित करने के लिए काफी बेहतरीन स्तर के खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार 2022 एशिया कप में भी हम छुपेरूस्तम के तौर पर गये थे और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार गये थे। लेकिन फिर भी हमने ट्राफी जीती थी। ’’ शनाका ने कहा, ‘‘हम इस समय किस स्थिति में हैं और टीम का संतुलन क्या है, इसके बारे में कोई सवाल नहीं है। इसलिये हम टूर्नामेंट में अच्छा करने का प्रयास करेंगे। श्रीलंकाई टीम गुरुवार को मैच के बाद पाकिस्तान की यात्रा करेगी जहां लाहौर में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान भी इसी स्थिति में थे। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इसी तरह खेला जाता है और हम इसके आदी हो चुके हैं। यह चिंताजनक हो सकता है लेकिन हम फिर भी इससे निपट रहे हैं।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड की महिला क्रिकेटरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, पुरुष टीम के बराबर होगी मैच फीस

संबंधित समाचार