अमेठी : पंचायत के दौरान प्रधान पति पर हुआ हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमेठी, अमृत विचार। थाना इन्हौना क्षेत्र के करनगांव में दो पक्षों में दरवाजा लगाने को लेकर हुये विवाद में दबंगों ने प्रधान पति को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि उनका एक साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और एसडीएम व सीओ के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। प्रधान पति की दिन दहाड़े हुई हत्या से आम जनमानस में गहरी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना क्षेत्र के करनगांव निवासी राजू पुत्र शाबिक अली व जमीरुल निशा पत्नी टिन्नम अली के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिये एक पक्ष ने प्रधान पति को मौके पर बुलाकर पंचायत करने की बात कही। जमीनी विवाद को गम्भीरता से लेते हुये प्रधान पति रिजवान अहमद अपने साथी रामधनी के साथ पहुंचे तो पंचायत के दौरान वाद विवाद बढ़ गया। जिस पर दूसरे पक्ष ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ प्रधान पति पर हमलावर हो गए और धारदार हथियार कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे रामधनी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और दोनो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया उससे पहले ही प्रधान पति रिजवान अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई थी। गम्भीर रुप से घायल रामधनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रधान पति की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ब्लाक प्रमुख तिलोई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित कई ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गये।

इसकी खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रधानपति की हत्या की सूचना मिलते ही थाना इन्हौना, जायस, शिवरतनगंज, फुरसतगंज, शुकुल बाजार, जामों सहित कई थानों की पुलिस समेत पीएससी गांव में तैनात कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कंचन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई उबैद अहमद की तहरीर पर राजू, साकिर और इन दोनों की पत्नी के साथ ही मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश के लिये टीमें गठित की गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, पुतला फूंक कर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार