महंगाई से राहत : मुरादाबाद में 7.6 लाख ग्राहकों को मिलेगा छूट का लाभ
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत कम होने से खिले चेहरे, रक्षा बंधन पर मिले उपहार से महिलाएं खुश
मुरादाबाद, अमृत विचार। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम होने से महिलाओं में खुशी है। हालांकि, कुछ लोग इसे चुनावी मौसम का उपहार मान रहे हैं। लेकिन, महिलाओं का मानना है कि फिलहाल इससे रसोई का बजट नियंत्रित होगा। जिले में करीब 5 लाख एलपीजी गैस कनेक्शन धारक हैं, जिनको इसका फायदा मिलेगा। 2,68,017 उज्जवला योजना के कनेक्शनधारकों को तो 400 रुपये का लाभ होगा। जबकि, पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) कनेक्शनधारियों को गैस कुछ सस्ती होने से राहत है।
जिले में एलपीजी सिलेंडर अब 200 रुपये कम होने से 924 रुपये का मिलेगा। जिले में 57 गैस एजेसियां हैं जहां से एलपीजी का वितरण किया जाता है। अब एलपीजी के साथ ही लोग पीएनजी कनेक्शन में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। करीब 50 हजार लोगों ने पीएनजी गैस का कनेक्शन ले रखा है। जिसमें से 40,000 लोगों को गैस आपूर्ति की जा रही है। 10,000 लोग कनेक्शन लेने की प्रक्रिया में है। अगर दोनों गैसों की तुलना करें तो पीएनजी 50 रुपये स्टैंडर्ड क्यूविक मीटर (एससीएम) मिलती है और एलपीजी का सिलेंडर अब 924 रुपये का मिलेगा, यानी यह गैस 66 रुपये प्रति किलोग्राम है। एलपीजी सिलेंडर में 14 किलो 200 ग्राम गैस आती है।
यह सब चुनाव को लेकर किया गया है। सरकार को यह काम तो बहुत पहले करना चाहिए था। एक लंबे समय से लोग महंगी गैस खरीद रहे है, लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। कम से कम सरकार को 300 रुपये की कमी करनी चाहिए थी। जो लोग गरीब है, उनके लिए सिलेंडर भरवाना बहुत कठिन काम है।-विनोद कुमार,कांशीराम नगर
पहले हमारे घर में एलपीजी गैस कनेक्शन था, लेकिन अब पीएनजी गैस का कनेक्शन कराया है। रसोई गैस के पहले दो सिलेंडर खर्च हो जाते थे, लेकिन अब पीएनजी का बिल एक माह में 1000 से 1500 रुपये तक आता है। पीएनजी गैस एलपीजी गैस से सस्ती पड़ रही है। जैसे बिजली का बिल जमा करते है,उसी तरह से इस गैस का बिल जमा करते हैं।-कन्हैया मेहरोत्रा, मिलन विहार
घर में फिलहाल दोनों ही गैस के कनेक्शन है। पीएनजी गैस का कनेक्शन भी है और एलपीजी गैस का भी। पहले पीएनजी गैस और भी सस्ती मिलती थी, लेकिन अब कुछ महंगी हुई है,फिर भी एलपीजी से सस्ती है। हालांकि एलपीजी गैस सिलेंडर पर पैसे कम होने से राहत मिलेगी। इससे दोनों गैस बराबर ही आ जाएगी।-शरद सिन्हा एडवोकेट, बुद्वि विहार
रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम होने से महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। इससे जेब का बोझ कम होगा। पिछले कई साल से गैस पर महंगाई कम होने की बजाए बढ़ रही है। बहुत समय के बाद गैस को सस्ता किया गया है। गैस के साथ-साथ खाद्य पदार्थो पर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए। -प्रदीप सिन्हा उर्फ बब्ली, वरिष्ठ अधिवक्ता, डिप्टीगंज
रक्षा बंधन पर सरकार ने महिलाओं को गैस सस्ती करके तोहफा दिया है। इससे रसोई के बजट पर असर पड़ेगा। गैस की कीमत काफी बढ़ी हुई थी, लेकिन अब कुछ कम हो गई। सरकार को महंगाई पर काबू करना चाहिए।जैसे पहले टमाटर बहुत महंगा बिक गया। 200 की जगह 300 रुपये करने चाहिए थे। -प्रीति चौधरी, आशियाना
घर पर पीएनजी का कनेक्शन है। बाजार में जब कोई चीज ज्यादा होती है। प्रतिस्पर्धा होती है।इससे महंगाई पर भी अंकुश लगता है। पहले एलपीजी ही थी, लेकिन पीएनजी आने से लोगों को फायदा मिला है। घर-घर लोगों को गैस पाइप लाइन के जरिए पहुंचाई जा रही है। -शिखा शर्मा,अवंतिका नगर
गैस सिलेंडर पर पैसे कम हुए है, इससे स्थिति में सुधार आएगा। हर माह 200 रुपये की बचत होगी। कभी-कभी घर में कोई कार्यक्रम होता है तो दो-दो सिलेंडर भी खर्च हो जाते है। रक्षा बंधन के बाद भी यह फायदा मिलता रहना चाहिए। लोगों की अपनी पसंद है। कोई पीएनजी ले रहा है तो कोई एलपीजी कनेक्शन से काम चला रहा है। पैसे कम होने से फायदा तो है।-मंजू विष्ट, अवंतिका नगर
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पहले सुगम्य पुस्तकालय में अध्ययन करेंगे दिव्यांग
