रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
रामपुर, अमृत विचार। थाना अजीम नगर क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मायके वालों ने पति व परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बता दें कि शहजाद नगर क्षेत्र के गांव मंडयां उदयराज निवासी द्रोपदी (25) की शादी थाना अजय नगर क्षेत्र के मिल्क मुफ्ती निवासी अमर सिंह के संग पांच साल पहले हुई थी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : मिलक के किसान की बेटी बनी जज, घर में खुशी का माहौल
