फिलीपीन में कारखाने में आग लगने से 15 लोगों की मौत, बाढ़ के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में देरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मनीला। फिलीपीन के आवासीय क्षेत्र में कपड़ों के एक कारखाने में बृहस्पतिवार को आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बाढ़, यातायात जाम और गलत पते के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से ज्यादातर कारखाने के कर्मचारी थे जो आज सुबह हुई घटना के दौरान कमरों में सोए हुए थे। 

अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के अधिकारी नहूम तरोज़ा ने कहा कि कुछ लोग कमरों के बाहर गलियारे में मृत पाए गए और मृतकों में कारखाने का मालिक और उसका बच्चा भी शामिल है। तरोज़ा ने कहा कि तीन लोग आग की वजह से दो मंजिला कारखाने की दूसरी मंजिल से कूदकर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बाढ़ और यातायात जाम होने तथा अग्निशमन कर्मियों को गलत पता दिए जाने के चलते दमकल सेवा लगभग 14 मिनट की देरी से पहुंची।

ये भी पढ़ें:- जापान के प्रधानमंत्री ने मछली बाजार का किया दौरा, सीफूड का नमूना चख श्रमिकों से की बात

संबंधित समाचार