रामपुर : दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने बीवी को दिया तलाक, पति सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रामपुर/केमरी,अमृत विचार। दहेज में कार नहीं देने पर शौहर ने बीवी को तीन तलाक दिया है। इस मामले में पुलिस ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र की एक गांव निवासिनी महिला का कहना है कि 18 मई 2021 को ग्राम ईंधन का नगला थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद निवासी सलीम पुत्र कबीरूद्दीन उर्फ गबरु के साथ निकाह हुआ था। इसके बाद वह विदा होकर ससुराल पहुंच गई थी। निकाह के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद ससुराल वालों ने उससे दहेज कम बताकर कार की और डिमांड कर दी।
मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट किया करते थे। एक दिन महिला घर पर अकेली थी। तभी उसके देवर ने अकेला पाकर उसको बुरी नियत से दबोच कर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसने जब इस बात को ससुरालयों को बताया तो उल्टा महिला पर ही आरोप लगाते हुए उन्होंने मारपीट कर घर से निकाल दिया।
विवाहिता अपने मायके आ गई। घर आकर परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। बाद में उसने केमरी थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सलीम, अमीन, सायमीन, नईम, रायमीन, शकील, नसरीन, इमरान आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : फायरिंग प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, पानी की टंकी के निर्माण को लेकर हुआ था विवाद
