हमीरपुर: भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की हादसे में मौत, पति और बेटी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हमीरपुर। भाई को राखी बांध कर पति के साथ लौट रही बहन को हाईवे पर अज्ञात वाहन के टक्कर मार दी। रेलिंग से टकराईं युवती की मौत हो गई। वहीं पति और बेटी घायल हो गए। घटना के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। थाना ललपुरा के मोराकांदर गांव निवासी रामवती (34) अपने पति अंगद (40) व बेटी कल्पना (16) के साथ बाइक से अपने मायके थाना कुरारा के बिलौटा गांव भाई को राखी बांधने गई थी।

घायल पति ने बताया कि राखी बांधने के बाद वह अपनी पत्नी व बेटी को बाइक से लेकर वापस गांव जा रहा था। जैसे ही यह लोग बदनपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सबसे पीछे बैठी पत्नी रामवती उछलकर गिरी और हाईवे किनारे लोहे की रेलिंग से उसका सिर टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पति अंगद व बेटी कल्पना भी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल पति ने बताया कि रामवती तीन बहनों में सबसे छोटी थी। रक्षाबंधन के दिन बहन की मौत की सूचना मिलने पर भाइयों समेत अन्य स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अखिलेश यादव को पीएम कैंडिडेट बनाने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, CM बन नहीं सकते, देख रहें PM का सपना

संबंधित समाचार