अमृता प्रीतम का किरदार निभाना चाहती हैं रसिका दुग्गल, बोंली- 'उनका लेखन एक ही सांस में रोमांस और क्रांति की बात...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल सिल्वर स्कीन पर कवियत्री-लेखिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाना चाहती है। रसिका दुग्गल ने कहा, मेरे ख्याल से अमृता प्रीतम का लेखन एक ही सांस में रोमांस और क्रांति की बात करता है। उनके शब्दों में एक उदासी है, एक चाहत है, एक जुनून है, एक शांत गुस्सा है, एक सवाल है और एक कल्पना है जो कभी भी अपने बारे में सचेत नहीं होती है और इसलिए दिल में घर कर जाती है।

Amrita Pritam

 मैं उनकी कविता से बहुत प्रभावित हुई हूं और उनकी जीवनियों से बहुत प्रभावित से भी। यहां एक महिला है जिसने अपनी शर्तों पर जीवन जिया- अपने जोश और जुनून को स्वीकार किया और निडर होकर उनका पालन-पोषण किया। 

यदि उनके बारे में कोई फिल्म बनी तो उन्हें चित्रित करने का अवसर मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा। रसिका दुग्गल दिल्ली क्राइम के तीसरे सीज़न में नीति सिंह के रूप में दिखाई देगी। इसके अलावा, वह मिर्जापुर की बहुप्रतीक्षित तीसरे सीक्‌वल्‌ में बीना त्रिपाठी के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं। वह लिटिल थॉमस, लॉर्ड कर्जन मेंशन, स्पाइक, फेयरी फोक और कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगी।

ये भी पढ़े:- Neeraj Chopra: ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, मुरली श्रीशंकर ने भी किया कमाल

संबंधित समाचार