रुद्रपुर: डेंगू रोग के लिए पैथोलॉजी में जांच की दर निर्धारित

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

प्लेटलेट्स की जांच 100 तो डेंगू एलाइजा टेस्ट के 500 रुपये निर्धारित

50 बेड से अधिक वाले निजी चिकित्सालय करेंगे अलग से मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड का निर्माण

रुद्रपुर, अमृत विचार। डेंगू रोग के लिए पैथोलॉजी में जांच की दर निर्धारित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने आईएमए अध्यक्ष व सचिव के बैठक की। इस दौरान सर्वसम्मति से प्लेटलेट्स की जांच 100 रुपये में कराने समेत विभिन्न जांचों की दरें निर्धारित की गयी। साथ ही निर्णय लिया गया कि 50 बेड से अधिक वाले निजी चिकित्सालय डेंगू मरीज के लिए अलग से मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड का निर्माण करेंगे।

शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि डेंगू रोग उत्तराखंड में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या की रूप में परिलक्षित हो रहा है। विगत वर्षों में जनपद में अथक प्रयासों से डेंगू को एक महामारी का रूप लेने से रोका गया। उन्होंने डेंगू जांच को लेकर लोग भ्रमित होते हैं।

इसलिए इनकी जांच के रेट निर्धारित होने चाहिए। इसके लिए सर्वसम्मति से प्लेटलेट्स की जांच 100 रुपये, सीबीजी की जांच 200 रुपये, डेंगू कार्ड टेस्ट (एनएस 1) 800 रुपये, डेंगू कार्ड टेस्ट (एनएस 1 और एलजीएम) 500 रुपये, डेंगू एलाइजा टेस्ट (एनएस 1) 500 रुपये और डेंगू एलाइजा टेस्ट (एलजीएम) 500 रुपये निर्धारित की गयी।

उन्होंने निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से चिकित्सालयों में डेंगू आइसोलेशन वार्ड और उपलब्ध मच्छरदानी युक्त बेडों की संख्या के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 50 बेड से ज्यादा निजी चिकित्सालय डेंगू मरीज के लिए अलग से मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड का निर्माण करेंगे।

इसके अलावा प्रतिदिन प्लेटलेट्स और वेंटिलेटर प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है या नहीं और लैब जांच रिपोर्ट आईडीएसपी को भेजेंगे। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, नोडल अधिकारी एनवीबीडीसीपी डॉ. राजेश आर्या, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव सेतिया, आईएमए सचिव डॉ. सीमा सिंह, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. गौरव आर्या, डॉ. अमित मिश्रा, मनोज कुमार आर्य, तौफीक अहमद, निजी पैथोलॉजी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।