बहराइच: रक्षाबंधन पर 23 हजार से अधिक बहनों ने की रोडवेज बस में फ्री यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के लिए 29 अगस्त रात 12 बजे से 60 घंटे के लिए फ्री बस यात्रा शुरू कराने की घोषण की थी। घोषणा के तहत 29 की रात 12 बजे से 31 की रात 12 बजे तक 23 हजार से अधिक बहनों ने निगम की बसों में फ्री यात्रा का लाभ उठाया। सरकार की घोषणा में निगम को 26.67 लाख का खर्च आया है। 

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने लिए निगम की बसों से नि:शुल्क यात्रा कराने को लेकर योजना की शुरूआत की थी। सरकार की घोषणा के बाद प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर काफी संख्या में बहनें निगम की बसों से अपने-अपने भाईयों के घरों तक पंहुचकर योजना का लाभ उठा रहीं हैं। 

सरकार की नि:शुल्क योजना के तहत प्रत्येक वर्ष निगम को लाखों की धनराशि का अतिरिक्त राजस्व का भार उठाना पड़ता है। इस वर्ष भी सरकार की ओर से 29 की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री यात्रा योजना कराने की घोषणा की थी। सरकार की घोषणा के बाद जिले का रोडवेज प्रशासन द्वारा योजना के तहत अधिक से अधिक बहनें लाभ उठा सकें, इसके लिए रोडवेज परिसर में बैनर आदि लगाकर सरकार की योजना का जमकर प्रचार-प्रसार किया था। 

एआरएम प्रेमकुमार ने बताया कि जिले की बहनें सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके इसकों लेकर प्रचार प्रसार कराया गया था। एआरएम ने बताया कि सरकार योजना अवधि दौरान जिले की 23 हजार 23 बहनों ने योजना के तहत नि:शुल्क निगम बसों से यात्रा की है। नि:शल्क यात्रा के दौरान 26.67 लाख का खर्च आया है।

यह भी पढ़ें : कौशल किशोर के घर में हत्या : पुलिस पर दबाव का आरोप, आजाद अधिकार सेना ने सीबीआई जांच की उठाई मांग

संबंधित समाचार