हल्द्वानी: मां गायत्री होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, भाग गया होटल मालिक
आपत्तिजनक स्थिति में ग्राहक के साथ कमरे में मिली महिला
तीनों के साथ पुलिस ने होटल के दो कर्मियों को भी पकड़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस चेकिंग पर निकली तो रामपुर रोड के एक होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। होटल के कमरे में एक महिला को पुलिस ने ग्राहकों के साथ पकड़ा। जिसके बाद होटल का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला, ग्राहक, दलाल और होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार रात होटल, मॉल, रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटर्स में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग करती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम इस दौरान रामपुर रोड स्थित गायत्री होटल पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही यहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देखते ही होटल मालिक रमेश सिंह नेगी मौके से फरार हो गया।
अन्य लोग भाग पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दो होटल कर्मी और दलाल को मौके से धर दबोचा गया। जिसके बाद होटल की तलाशी ली गई तो होटल के कमरे एक महिला, पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में गौलापार काठगोदाम निवासी चंदन सिंह डसीला, बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अमर बाबू, चम्पावत निवासी होटल मैनेजर नारायण राम, अल्मोड़ा निवासी होटल मैनेजर गिरीश चंद व वैश्यावृत्ति की आरोपी नैनीताल निवासी महिला है। पुलिस टीम में सीओ ऑपरेशन्स/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नितिन, एसआई दीपा जोशी, हेड कां. आनंदी सती, कां. दीपा सामंत, मोहन सिंह किरौला, महेंद्र सिंह व लक्ष्मी वर्मा थे।
