अल्मोड़ा: सैनार निवासी युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के सैनार गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक चौंसली में स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए गए धर्मकांटा वेट ब्रिज मशीन में काम करता था। बीती रात कंपनी के कर्मचारी व अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हवालबाग विकासखंड के सैनार गांव निवासी देवेंद्र (35) पुत्र स्व. सोबन सिंह चौंसली में स्थित धर्मकांटा वेट ब्रिज मशीन में काम करता था। इन दिनों उसकी रात की ड्यूटी थी। अन्य दिनों की भांति शनिवार की रात भी वह डयूटी पर गया हुआ था। पुलिस के मुताबिक रात को उसने कई वाहनों का वजन भी किया था। रात करीब तीन बजे जब एक वाहन वजन के लिए पहुंचा तो कंपनी के सुपरवाइजर प्रदीप ने देवेंद्र को उठने के लिए बोला, लेकिन देवेंद्र नहीं उठा।
कई बार आवाज देने के बाद भी जब देवेंद्र नहीं उठा तो सुपरवाइजर को शक हुआ। उसने पास जाकर देखा तो देवेंद्र बेसुध पड़ा था। आनन-फानन में कर्मचारी व स्थानीय लोग देवेंद्र को कंपनी के वाहन से बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीआई मिलने के बाद बेस चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रभारी बेस चौकी कृष्ण कुमार ने बताया कि पंचायतनामे की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रहा है।
मौत के असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता लग पाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक व उसके कुछ साथियों ने शनिवार दोपहर चौंसली में ही किसी दुकान में पार्टी की थी। युवक शराब का सेवन करता था। पार्टी के दौरान ही उनकी कुछ लोगो से कहासुनी भी हुई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।