सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली महिला सिपाही मामले में रात को लगी आदलत, चीफ जस्टिस ने की सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल के साथ हुई बर्बरता के मामले का इलाहाबाद हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका कायम की है। चीफ जस्टिस ने इस मामले में देर रात अपने घर पर स्पेशल बेंच बुलाकर सुनवाई की।

कोर्ट ने इस मामले की नाराजगी जाहिर की है। मामले में चीफ जस्टिस के आवास पर बैठी स्पेशल बेंच ने सुनवाई करते हुए रेलवे और यूपी सरकार से जवाब तलब किया। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले में दायर याचिका पर एक बार फिर से आज दोपहर 12 बजे सुनवाई करेगा

ट्रेन की बोगी में खून से लथपथ हालत में मिला
हाल ही में सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल गंभीर रूप से घायल पाई गई थीं। उसके चेहरे पर किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। पुलिसकर्मी खून से सनी वर्दी पहने हुए था. लेकिन, शरीर के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे। आशंका जताई गई कि उसके साथ रेप और हत्या की कोशिश की गई।

संबंधित समाचार