Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, एशिया कप को बीच में छोड़कर मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाल्लेकेले। भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से स्वदेश लौट आये हैं और नेपाल के खिलाफ सोमवार को होने वाले एशिया कप मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, "वे (भारत) जसप्रीत बुमराह के बिना होंगे, जो सिर्फ एक मैच के लिए व्यक्तिगत कारणों से घर लौट आए हैं।

बुमराह हालांकि पूरी तरह फिट हैं और अगर भारत सुपर-चार चरण में जगह बनाता है तो वह मैदान पर उतरेंगे। बारिश के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले एशिया कप मुकाबले में सिर्फ एक ही पारी हो सकी थी और बुमराह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। नेपाल के विरुद्ध बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।

चोट के बाद बुमराह ने की टीम में वापसी 
चोट के बाद बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है। बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में रिहैब पर थे। इसके बाद उन्हें सीधे आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया था। फिर बुमराह को एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया। 

पिता बनने वाले हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। उनकी पत्नी संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं। दोनों की मुलाकात 2019 विश्व कप के दौरान हुई थी। 15 मार्च 2021 को बुमराह और संजना गणेशन की शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : एशिया कप पर बारिश का साया, कोलंबो में होने वाले मुकाबले इस स्टेडियम में होंगे शिफ्ट! 

संबंधित समाचार