हल्द्वानी: किसी को बेची जमीन, रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी
तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की साढ़े 28 लाख रुपये की ठगी
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लिखी रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। किसी से जमीन का सौदा और रजिस्ट्री किसी और के नाम पर। तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से इस तरह साढ़े 28 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसएसपी से की शिकायत में द्वारिकापुरी फेज वन कुसुमखेड़ा निवासी गिरीश चंद्र तिवारी पुत्र स्व.आनंद बल्लभ तिवारी ने कहा, बिठौरिया नंबर एक निवासी तरुण राजपूत पुत्र कुंजी लाल राजपूत, तरुण की मां चम्पा राजपूत और पनियाली निवासी पंकज वर्मा पुत्र आरके वर्मा ने मिलकर उनके साथ 28 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए।
आरोप है कि वर्ष 2021 में तरुण के साथ कुसुमखेड़ा स्थित जमीन का 40 लाख रुपये में सौदा किया था। इस जमीन के लिए पंकज वर्मा ने गिरीश को तरुण राजपूत व उनकी मां चम्पा से मिलाया। जिसके एवज में गिरीश ने तरुण व चम्पा को 28,50,000 रुपये बतौर बयान दिए और 1 लाख 50 हजार रुपये पंकज को जमीन के एवज में कमीशन के तौर पर दिए। जबकि बाकी की रकम जमीन की रजिस्ट्री के बाद देने की बात तय हुई।
पैसे मिलने के बाद आरोपी टाल-मटोल करने लगे और दबाव डालने पर उन्होंने गिरीश का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। गिरीश जब सौदे वाली जमीन पर पहुंचे तो पता लगा कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी गई है। गिरीश ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो आरोपियों ने रकम वापसी का भरोसा दिया। तरुण ने गिरीश को दो चैक दिए, लेकिन जब गिरीश ने चेक बैंक में लगाए तो तरुण ने रकम होल्ड करा दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।