श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हरि मंदिर का  63 वां वार्षिकोत्सव

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार।  भगवान श्री कृष्ण के आगमन को लेकर शहर में सभी मंदिरों में उनका जन्मदिन मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं है। इसी क्रम में माडलटाउन स्थित श्री हरि मंदिर में भी तैयारियां शुरू हो गई है।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन से लेकर राधा अष्टमी तक मंदिर में भजन से लेकर अन्य धार्मिक कार्यो की धूम रहेगी। इस बारे में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बताया इस बार श्री हरि मंदिर में अपना 63 वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है।

इस बार कान्हा के जन्मदिन श्री कृष्ण जन्माष्टी से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। जिसमें बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर बच्चे उनके आगमन पर नृत्य कर खुशी का इजहार करेगें।

17 दिनों तक मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 9 तारीख को माडल टाउन में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद अतुल कृष्णशास्त्री के श्री मुख से 15 तारीख तक भक्त श्री भागवत कथा का अमृत पान करेगें। 16 तारीख से 23 तारीक तक भजन सध्या का आयोजन किया जाएगा।

23तारीख को राधा अष्टमी के साथ ही कार्यक्रमों को विश्राम हो जाएगा।श्री हरि मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्तजन आकर भगवान के श्री चरणों में अपनी हाजिरी देगें।

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह जोधपुर से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चरण को आज दिखाएंगे हरी झंडी 

संबंधित समाचार