बरेली: मारपीट में घायल भाजपा नेत्री का हुआ गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आरोपियों ने महिला के पेट में मारी थी लातें

डेमो इमेज

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र में जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल भाजपा नेत्री का देर रात गर्भपात हो गया। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में चौथे दिन पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अधिकारियों और कंपनी से हो व्यापार में हो रहे नुकसान की भरपाई

चक महमूद निवासी भाजपा नेता शारिक पर जमीन के विवाद में चार दिन पहले साजिद सकलैनी, रईस, शब्बीर, इदरीश, भूरा, नजीब, शमशाद और इदरिश उर्फ कल्लू ने हमला बोल दिया था। पति पर हमला होने पर पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी फिजा घर के अंदर से दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगी। जिससे गुस्साए आरोपियों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोप है कि साजिद ने गर्भवती फिजा के पेट में कई लातें मारीं। जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें ब्लीडिंग शुरू हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार देर रात उनका साढ़े तीन महीने का गर्भपात हो गया। पुलिस को भनक लगते ही आनन-फानन में सोमवार सुबह दोबारा से तहरीर लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: आगरा में ओवरऑल चैंपियन और मसल्स मैन बने बरेली के मोहम्मद कमर

संबंधित समाचार