'सावन में पोर्न क्यों देखता है नेता लोग? माल मिले तो छोड़ देंगे, जरा मोबाइल तो चेक कीजिए...', मोदी पर बरसे पप्पू यादव!

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख  लालू यादव के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मटन बनाकर खिलाए जानें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ये ऐसे लोग हैं जो सावन में नॉनवेज खाते हैं और ऐसी ही बातें भी करते हैं। अब जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने शनिवार को किए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा। पप्पू यादव ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि 'सावन में पोर्न क्यों देखता है नेता लोग? वो नॉनवेज नहीं है?" माल मिलेगा तो छोड़ेंगे'। 

'सावन में पोर्न क्यों देखता है नेता लोग?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने जाप सुप्रीमो से सवाल किया कि सुशील मोदी का कहना है कि लालू यादव और राहुल गांधी सहित बिहार के तमाम नेता सावन में मीट-मछली खाते हैं और हिंदू विरोधी काम करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि सावन में अगर मंगल और बुधवार को दिन इन्‍हें माल मिले, तो ये छोड़ देंगे और नेता पोर्न देखना छोड़ते हैं। सावन में नेता लोग पॉर्न क्‍यों देखते हैं वह नॉनवेज नहीं है, दारू पीना नॉनवेज नहीं है।? सावन में तीन शादी करना नॉनवेज नहीं है? दूसरी जाति को छोटा कहना नॉनवेज नहीं है। सुशील भाई आप अपना मोबाइल जांच करा लीजिए कि पोर्न देखे हैं कि नहीं?'

लालू यादव ने राहुल गांधी को बनाकर खिलाई थी स्वादिष्ट मटन
हाल ही में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लालू यादव द्वारा मटन बनाए जाने का एक वीडियो शेयर किया था। राहुल गांधी की मौजूदगी में लालू यादव ने उन्हें स्वादिष्ट मटन बनाने की रेसिपी बताई और इस दौरान वहां दोनों के बीच राजनीतिक बातें भी हुई।

इसके बाद राहुल ने लालू के साथ बैठकर रात का भोजन भी किया था और मटन बहन प्रियंका के लिए भी लेकर गए थे। इसी को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव सावन में भी नॉनवेज खाते हैं और ऐसी बातें करते हैं।

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: बहुमंजिला इमारत के खतरनाक किनारे पर दौड़ा बच्चा, आगे जो हुआ देख थम जाएंगी सांसें

संबंधित समाचार