शाहजहांपुर: युवक का फंदे पर लटका मिला शव, कमर से नीचे का हिस्सा गायब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पंद्रह दिन पहले बिना बताए चला गया था घर से, परिजन कर रहे थे तलाश

DEMO IMAGE

निगोही, अमृत विचार। पंद्रह दिन से लापता चल रहे युवक का शव गांव के बाहर झाड़ियों और गन्ने के बीच नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। गले में गमछे से फंदा कसा हुआ था। शव काफी पुराना हो चुका था, उसके कमर के नीचे का हिस्सा गायब था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।थाना पुलिस के साथ सीओ सदर ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौआ निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार सिंह यादव पुत्र वीरपाल सिंह यादव 20 अगस्त को अपनी पत्नी नीलू यादव, मां राजेश्वरी देवी यादव को बिना बताए घर से चला गया था।जब शाम तक वापस नही आया, तब परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की। नाते-रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं लगा। जब परिवार वाले उसकी तलाश करते-करते थक गए, तब पिता वीरपाल सिंह यादव 22 अगस्त को थाने पर सूचना देने गया, तो वहां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बजाय कहा कि आप पहले नाते रिश्तेदारों में तलाश कर लो। 

पिता ने एक बार फिर बेटे अरुण की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह बच्चे गांव के पूरब दिशा में नहर किनारे पहुंच गए। जहां झाड़ियों और पूर्व प्रधान ओमकार सिंह यादव के गन्ने के खेत के पास खड़े नीम के पेड़ पर गमछे से एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ था। बच्चे वहां से भाग कर पूर्व प्रधान के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इसके बाद गांव में लोगों को शव फंदे पर लटके होने की जानकारी हो गई। 

चूंकि वीरपाल यादव अपने लापता बेटे को तलाश रहा था, इसलिए वह भी गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। देखा बेटे का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था। शव काफी सड़-गल चुका था। उसके कमर से नीचे का हिस्सा गायब था। उसके कपड़े देखकर बेटे के शव की पहचान की। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाया।

मौके पर सीओ सदर अमित चौरसिया भी पहुंच गए और मामले की जानकारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई, जिसने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।मृतक अरुण सिंह यादव अपने माता पिता का  इकलौता बेटा था। पत्नी नीलू सिंह यादव, माता राजेश्वरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक बेटा अर्पित सिंह यादव पांच वर्ष,  बेटी प्रियंका देवी दो वर्ष की है।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तलाश के बाद भी नहीं मिला कमर के नीचे का हिस्सा    
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव दस-पंद्रह दिन पुराना होने के कारण जानवरों ने कमर के नीचे का हिस्सा नोंच कर खा लिया हो गया। हालांकि पुलिस गन्ने के खेत और आसपास झाड़ियों में उसके कमर के नीचे के हिस्से को तलाश करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। कोई अवशेष भी पुलिस को नहीं मिला।

एक लापता युवक का शव गन्ना और झाड़ियों के बीच नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। परिजनों ने घटना के संबंध में  किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी---अमित चौरसिया, सीओ सदर।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नदी में नहाते समय बालक की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार