एक राष्ट्र, एक चुनाव: अमित शाह, कानून मंत्री मेघवाल आज कोविंद से मिलेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बनी समिति के प्रमुख रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सरकार ने लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर गौर करने और जल्द से जल्द सिफारिशें देने के लिए शनिवार को आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति की अधिसूचना जारी की थी।

शाह जहां समिति के सदस्य हैं, वहीं मेघवाल विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को कोविंद से मुलाकात की थी और जानना चाहा था कि वह समिति के साथ एजेंडे पर किस तरह से आगे बढ़ेंगे। 

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षक दिवस पर नईम अहमद हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित

संबंधित समाचार