तमिलनाडु: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सलेम। तमिलनाडु के सलेम में बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक गाड़ी के टकरा जाने से एक साल की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां कोंडालामपट्टी से इरोड जिला जा रही यह गाड़ी सांकागिरि में तड़के हादसे का शिकार हो गयी जिसमें चालक समेत आठ लोग सवार थे। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण बच्ची सहित दो महिलाओं और तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई। 

उन्होंने कहा, ‘‘ एक महिला यात्री और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’ पुलिस ने कहा कि चालक बातचीत करने की स्थिति में नहीं है, उसे होश आने के बाद ही हादसे की वजह सामने आ सकती है। अधिकारी ने कहा कि शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया तथा इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने किया बड़ा दावा, कहा- राजस्थान में सुशासन से होगी कांग्रेस की सरकार रिपीट

 

संबंधित समाचार