
Krishna Janmashtami: लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लड्डू गोपाल की मूर्ति और पोशाक से बढ़ी बजारों में रौनक
लखनऊ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मंदिरों से लेकर घर-घर तैयारियां की जा रही है। जन्मोत्सव पर सजावट के सामान के लिए बाजार भी सज गए हैं। राजधानी लखनऊ की बाजारों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए रौनक छाई हुई है। वहीं कान्हा के पोशाक, मूर्तियां और सजावट के सामान की लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। इस बार बाजार में कान्हा के सुंदर-सुंदर पोशाक, मुकुट, पगड़ी, डिजाइनर झूले, बांसुरी और मूर्तियां उपलब्ध है।
बता दें कि बाजार में भगवान श्रीकृष्ण की छोटी से बड़ी चीनी मिट्टी, चांदी और पीतल की सुंदर-सुंदर मूर्तियां उपलब्ध है। जिसमें बांसुरी बजाते कान्हा की मूर्ति, लड्डू गोपाल की मूर्ति, झूले में झूलते कान्हा की मूर्ति, माखन खाते कान्हा की मूर्ति, शेषनाग पर नृत्य करते बाल गोपाल की मूर्ति, हिंडोले में बैठकर बांसुरी बजाते कान्हा की मूर्ति लोगों को खूब पसंद आ रही है।
इसके अलावा जन्माष्टमी पर सजाने के लिए फूलों की माला, रंग बिरंगी लड़ियां, कान्हा जी के अलग-अलग डिजाइन के झूले, मुकुट, पगड़ी, कुंडल, मोर पंख, बांसुरी, चप्पल समेत पूजा की थाली और कई सजावट के सामान की लोग खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही लोग अपने छोटे बच्चों को कान्हा बनाने के लिए रंग बिरंगे वस्त्र, मुकुट, पगड़ी, माला, बांसुरी, मोर पंख की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं।
वहीं जन्माष्टमी मनाने के लिए बाजारों में लोग काफी उत्साहित नजर आए। भक्तों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर वह सभी काफी ज्यादा खुश और उत्साहित है। साथ ही दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा उनका व्यापार अच्छा चल रहा है। इस बार लोग काफी अच्छे से खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को कान्हा जी के सुंदर पोशाक, लड्डू गोपाल की छोटी मूर्तियां और सुंदर डिजाइनर झूले काफी पसंद आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने BJP की सोच को बताया संकीर्ण, Tweet कर लिखा - बदल लें संगठन का नाम
Comment List