मुरादाबाद हुआ गौरवान्वित : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में हासिल किया दूसरा स्थान, प्रदेश में पहले नंबर पर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों पुरस्कार ग्रहण करते मुरादाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त संजय चौहान और महापौर विनोद अग्रवाल

मुरादाबाद। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण की रैंकिंग में मुरादाबाद नगर निगम को देश में दूसरा और और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र और 50 लाख रुपये का चेक नगर आयुक्त संजय चौहान और महापौर विनोद अग्रवाल ने हासिल किया।

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के अन्तर्गत यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।  पिछले साल मुरादाबाद नगर निगम की देश में पहली रैंक थी। लेकिन इस बार अंक बढ़ने के बावजूद रैंक दूसरी हासिल हुई।  नगर आयुक्त संजय चौहान ने इसे महानगर के नागरिकों, नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत को समर्पित किया है।

उन्होंने बताया कि पिछले बार मुरादाबाद नगर निगम को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 200 में से 176 अंक हासिल होने पर सबसे स्वच्छ वायु शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिलने पर 75 लाख रुपये का ईनाम हासिल हुआ था। इस बार अंक बढ़कर 200 में से 186.2 मिला लेकिन अमरावती का रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट पूरा होने के चलते उसे मुरादाबाद से आधा अंक अधिक 187 मिला। जिससे वह देश की रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष और बेहतर अंक और रैंक लाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बिखरे रिश्तों को आपसी सुलह से दोबारा जोड़ने पर जोर

संबंधित समाचार