Krishna Janmashtami : नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... उल्लास में डूबा दरियाबाद
दरियाबाद/ बाराबंकी, अमृत विचार। क्षेत्र में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान कहीं झांकियां सजी हैं तो कहीं रासलीलाएं व भजन हो रहा है। गुरुवार की रात कृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास में लोग डूबे हुए हैं। रात 12 बजे शंख और घंटा-घड़ियाल की ध्वनि के बीच नंदलाला प्रकार होंगे। सुबह से ही लोग एक दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई दे रहे हैं।
गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र के गांवों, कस्बों, में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियां सजकर तैयार की गईं थीं। दरियाबाद कोतवाली परिसर स्थित शिव मंदिर को झालरों फूलों से सजाकर मन मोहक रंगोली बनाई गई। एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला व दीवान दिनेश चंद्र पांडेय व अन्य पुलिस कर्मी तैयारियों को लेकर लगे रहे। देर शाम संस्कृतिक कार्यक्रम व प्रीत भोज का आयोजन किया गया है। जिसमे भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। अलियाबाद स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहित पांच दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया है ।
ये भी पढ़ें -Krishna Janmashtami : लखनऊ पुलिस लाइन जायेंगे CM योगी, कृष्ण जन्मोत्सव पर सजे मंदिर और थाने
