काशीपुर: डाकघर से चोरी ढाई लाख रुपये के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। डाकघर में रुपये जमा कराने के लिए कतार में खड़ी विभागीय कमीशन एजेंट महिला के थैले से ढाई लाख रूपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के एक लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अभय सिंह ने बताया कि 29 अगस्त की प्रातः डाकघर में कमीशन एजेंट के रूप में कार्यरत मोहल्ला गंज निवासी रजनी सिंघल कलेक्शन के रुपये जमा कराने के डाकघर गई थी। जहां कैश काउंटर की लाइन में उनका ढाई लाख रुपये से भरा बैग चोरी को गया था। जिसमें महिला ने एक युवक पर भी शक जताया था।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक बाइक में दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रेस कर दोनों संदिग्धों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए रुपयों में से एक लाख रुपये बरामद कर लिये।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम फरियाद हुसैन निवासी मोहल्ला जुलाहान व जशमेद निवासी मोहल्ला चौहान पट्टी थाना जसपुर बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई  प्रदीप मिश्रा, एसआई चित्रगुप्त, सुनील सुतेड़ी व दीपक जोशी, हेड का. अनिल मनराल, का. अनिल आगरी, जगदीश भट्ट, कैलाश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह, महिला का. रिचा तिवारी, एसपीओ हरजीत व निसार शामिल रहे।

 

नशे व जुए की लत को पूरा करने के लिए रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोनों नशे व जुआ खेलने के आदि है। अपनी नशे व जुए की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। जिसके लिए वह बैंक, डाकघर आदि स्थानों पर खड़े होकर रेकी करते है और जो व्यक्ति द्वारा कैश लाता व ले जाता है, उससे मौका पाकर कैश लेकर भाग जाते थे। गिरफ्तार आरोपी फरियाद ने बताया कि वह सभी घटनाएं जमशेद के माध्यम से करवाता था और स्वयं घटना स्थल पर रेकी करता था। दोनों के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: Snowfall: पिथौरागढ़ में सीजन का पहला हिमपात हुआ, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड  

 

संबंधित समाचार