हल्द्वानी: सिर्फ अवैध निर्माण  व पेड़ कटान नहीं, जायका-कैम्पा, कुरी उन्मूलन की भी हो सीबीआई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्यआंदोलनकारियों ने सीबीआई से कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण व पेड़ों के अवैध कटान के साथ-साथ जायका, कैम्पा, कुरी उन्मूलन, बठिया निर्माण की भी जांच होनी चाहिए।

राज्य आंदोलनकारियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हाईकोर्ट ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण, पेड़ों के अवैध कटान को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया है। यह आदेश स्वागत योग्य है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सिर्फ अवैध निर्माण, पेड़ों के कटान नहीं बल्कि पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल में समूचे प्रदेश में हुए जायका, कैम्पा, कुरी उन्मूलन,  बंबू प्रोजेक्ट, बठिया निर्माण और अखरोट प्रोजेक्ट की जांच भी सीबीआई से करवानी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जायका, कैम्पा प्रोजेक्ट्स में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। ये प्रोजेक्ट्स सेवानिवृत्त अधिकारियों की ऐशगाह बन कर रह गए हैं इसलिए नियुक्तियों को लेकर भी जांच होनी चाहिए। सीबीआई जांच की मांग करने वालों में हुकम सिंह कुंवर, डॉ. केदार पलड़िया, जगमोहन चिलवाल, बालम सिंह बिष्ट, बृजमोहन सिजवाली, दीपक रौतेला, भुवन तिवारी शामिल थे।