मुरादाबाद: बीमार महिला व पति को पीटने में दंपति के खिलाफ रिपोर्ट, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
18 फरवरी को भूड़े के चौराहा पर हुई थी घटना
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा प्रथम के नासिर मियां ने रास्ते में हमला करने वाले पति-पत्नी के विरुद्ध गलशहीद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें मारपीट और चोट लगने से घायल महिला के गर्भपात होने से संबंधित धाराओं को जोड़ा गया है। इस मामले में मुगलपुरा के मोहम्मद इस्माइल और उसकी पत्नी शोबी को नामजद किया है। यह मामला घटना के करीब साढ़े छह माह बाद अब न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।
नासिर मियां का आरोप है कि बीमार पत्नी दो माह के गर्भ से थी। उसका ब्लड टेस्ट कराने स्कूटी से अस्पताल जा रहे थे। तभी भूड़े के चौराहा के पास इस्माइल व शोबी ने उन्हें रोक लिया। पुलिस में शिकायत क्यों की, यह सवाल करते हुए उनकी पत्नी जरका परवीन का गला दबा दिया। इससे जरका स्कूटी से नीचे गिर गई। आरोप है कि इसी बीच इस्माइल ने जरका के बायें हाथ पर धारदार हथियार मार दिया।
इससे वह घायल हो गई थी। फिर पति इस्माइल से शोबी ने धारदार हथियार छीनकर नासिर मियां पर हमला कर दिया। आरोप है कि घायल पत्नी को नासिर संभाल रहा था तो उसी दौरान उसकी जेब में रखे 2000 रुपये भी इस्माइल ने छीन लिए। मुगलपुरा प्रथम निकट ख्वाजा मुस्तफा मस्जिद निवासी नासिर ने बताया कि घटना 18 फरवरी की दोपहर ढाई बजे की है। इस मामले में गलशहीद थानाध्यक्ष मोहित काजला ने बताया कि नासिर की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नासिर को पत्नी का कराना पड़ा था ऑपरेशन
नासिर मियां ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी जरका दो माह की गर्भवती थी। उसके पेट पर इस्माइल व उसकी पत्नी शोबी ने लात मार दी थी। इससे उनकी पत्नी की तबियत और अधिक बिगड़ गई थी। जिला महिला अस्पताल में पत्नी का उपचार कराया था। बाद में महिला को गर्भपात हो गया था। बाद में जरका का ऑपरेशन करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद हुआ गौरवान्वित : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में हासिल किया दूसरा स्थान, प्रदेश में पहले नंबर पर
