UP Politics: सबसे बड़े बहरूपिया हैं ओपी राजभर, बोले शिवपाल- INDIA से घबरा गई है भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को सबसे बड़ा बहरूपिया करार देते हुए कहा कि उनमें स्थायित्व नहीं है। उनके द्वारा दिए गए किसी बयान को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है। चुनाव परिणाम यह बात साबित कर देगा।

राजभर द्वारा उनके भाजपा में शामिल होने संबंधी बयान को लेकर शिवपाल ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया से भाजपा घबरा गई है। इंडिया का नाम बदलकर भारत करना भाजपा की गंदी सोच है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कुछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: घोसी उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू, सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर

संबंधित समाचार