बागेश्वर उपचुनाव: पार्वती दास 2357 वोटों से आगे, भाजपा खेमे में खुशी की लहर
On
बागेश्वर, अमृत विचार। उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। अब तक प्राप्त ताजा अपडेट में बीजेपी आगे चल रही है और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटना शुरू भी कर दी है।
बारवां राउंड के नतीजों पर नजर डालें तो -
बीजेपी पार्वती दास 29108
कांग्रेस बसंत कुमार 26751
यूकेडी अर्जुन देव 716
एसपी भगवत प्रसाद 580
यूपीपी भागवत कोहली 248
नोटा 1125