बागेश्वर उपचुनाव: पार्वती दास के सिर पर सजा जीत का ताज...भाजपा ने मारी बाजी

बागेश्वर उपचुनाव: पार्वती दास के सिर पर सजा जीत का ताज...भाजपा ने मारी बाजी

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज फैसले की घड़ी आखिरकार आ ही गई और जीत का ताज भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास के सिर पर सज ही गया।

उपचुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर थी दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपने पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी थी और लगातार नतीजों पर नजर भी बनाए हुए थे। बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम आ चुका है, यह सीट भाजपा ने बरकरार रखी तथा इस सीट पर जनता ने मामूली अंतर से स्व चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को विधायक बनाया।

14 राउंड तक ईवीएम की मतगणना चली। इसके बाद पोस्टल बैलेट व सर्विस मतों की गितनी हुई। भाजपा की पार्वती दास को 34028 मत मिले। उन्होंने 2489 मतों से जीत हासिल की। कांग्रेस के बंसत कुमार को 31539 मत मिले। नतीजे घोषित होते ही पार्वती दास जिंदावाद तथा चंदन राम दास अमर रहे के नारों से नगर गूंजने लगा। कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुंचे। यहां पहुंचने पर अपने विधायक को बधाई दी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने विधायक पार्वती दास को चुनाव आयोग से जारी प्रमाण पत्र दिया।

डिग्री कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले ईवीएम मशीनों की गणना हुई। 14 राउंड तक ईवीएम की मतगणना हुई। इसके बाद पोस्टल बैलेट और सर्विस मतदाताओं के वोटों की गितनी हुई। परिणाम शुरू से लेकर आखिरी तक करीबी रहे।

कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआत के 2 चरणों में आगे थे मगर उसके बाद वो लगातार पिछड़ते चले गए। मुकाबला दिलचस्प रहा लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई। बागेश्वर की जीत के बाद बीजेपी को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। बीजेपी इसे धामी के काम पर मुहर बताकर भी प्रचारित कर रही है।

अपको बता दें कि तीसरे राउंड में भाजपा और कांग्रेस में सिर्फ एक वोट का अंतर था जिसमें भाजपा को 6774 और कांग्रेस 6773 मत प्राप्त हुए थे। जबकि पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट और दूसरे राउंड में 195 वोटों से आगे चल रहे थे।

इसके बाद चौथे राउंड में भाजपा ने बढ़त लेना शुरू की और 476 वोटों से कांग्रेस को लीड़ दे डाली। अब स्कोर देखें तो भाजपा को 10099 और कांग्रेस को 9623 मत प्राप्त हुए। जबकि यूकेडी के अर्जुन देव को 256, एसपी के भगवत प्रसाद को 197, यूपीपी के भागवत कोहली 87 और 400 मत नोटा में पडे़।

पांचवें राउंड में भाजपा 1091 मत से आगे रही, छठे में 1700 मत, सातवें में 1542 मत से, आठवें राउंड में 2177 मत से बढ़त बनाए रही और इसके बाद लगातार बढ़त बनाते हुए नौवें राउंड में 2261, दसवें में 2041, ग्यारहवें में 2259 से बढ़त बनाते हुए तेरहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े। कांग्रेस के बसंत कुमार को  28685 वोट मिले। जबकि यूकेडी के अर्जुन देव को  821, एसपी के भगवती प्रसाद को 608, यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत मिले। जबकि 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। 

पोस्टल बैलेट में भाजपा को 781 मत मिले। जबकि कांग्रेस को 697 मिले। इसके अलावा 19 मत यूकेडी को,  5 मत उपपा को, 11 मत सपा को और 25 मत नोटा को मिले। 

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement